Dera Sacha Saudha Ram Rahim Parole Body Supporting Tips|गुरमीत राम रहीम ने दिए बॉडी बनाने के टिप्स

2023-02-23 1

#RamRahim #DeraSachaSauda #GurmeetRamRahim
उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में पैरोल काट रहे राम रहीम ने कृषि, साइंस, ब्यूटी, चिकित्सा पर टिप्स देने के बाद अब बॉडी बनाने के लिए विदेशियों को टिप्स देने शुरू कर दिए हैं। राम रहीम के सत्संग में आस्ट्रेलिया मूल के फ्रेंकलिन बॉडी बिल्डर के टिप्स लेने पहुंचे। फ्रेंकलिन खुद 2 साल से आस्ट्रेलिया का नंबर वन बॉडी बिल्डर रह चुका है। डेरा प्रबंधन की टीम उसे सत्संग में लेकर पहुंची और कहा कि वह राम रहीम से टिप्स चाहता है। हालांकि उसे भारतीय भाषाओं का ज्ञान नहीं है।

Videos similaires